हाथरस, सितम्बर 21 -- युवक पर किए गए जानलेवा हमले में नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव झींगुरा निवासी युवक को घेर का मारपीट करने है मामला - घायल के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजदों सहित नौ के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा हाथरस। चंदपा क्षेत्र के भगना रोड पर गांव झींगुरा निवासी युवक के साथ की गई मारपीट में पुलिस ने पांच नामजदों सहित पुलिस ने नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव झींगुरा निवासी पवन कुमार पुत्र अमर सिंह ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि उनका भतीजा सचिन पुत्र जयसन पाल सिंह 18 सितंबर 2025 की रात को करीब आठ बजे दूध डालने बघना डेरी पर गया था। जब भतीजा सचिन बघना में दूध डेरी पर दूध डालकर व दूध के दस हजार रूपये लेकर बघना गांव से बाहर आ रहा था, तभी सचिन को मोनू, मनोज, जय...