दरभंगा, मई 9 -- दरभंगा। लहेरियासराय थाने के एक मोहल्ले में क्रिकेट खेलने गए 10 वर्षीय बालक के साथ एक युवक ने गुरुवार को दुराचार किया। परिजनों ने बताया कि बहला-फुसलाकर युवक बालक को सुनसान जगह ले गया, जहां उसने उसके साथ दुराचार किया। बालक रोते हुए घर पहुंचा। पूछने पर उसने दुराचार की बात बताई। आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने राजकुमार नामक युवक पर उनके बेटे के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...