सहारनपुर, मई 4 -- महानगर में एक सराफा कारोबारी महिला से युवक ने सोने की चेन मंगवाकर 2.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड पर श्री बालाजी मंशा राम ज्वैलर्स के नाम अर्चना सिंघल की दुकान है। उन्होंने बताया कि उनके पास एक युवक ने फोन किया था। युवक ने कहा कि उसे सोने की चेन चाहिए। वह पैरामाउंट कॉलोनी में रहता है और दुकान नहीं आ सकता। उसने फोन पर ही सोने की चेन पसंद की है। इसके बाद दुकान के मैनेजर ने 21 ग्राम 180 मिली की सोने की चेन उसे पैरामाउंट कॉलोनी में जाकर दे दी, जिसकी कीमत 2.50 लाख रुपये है। आरोपी युवक ने बदले में एक चेक दिया। महिला कारोबारी ने बैंक में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट द...