बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- चिकसौरा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव की घटना हिलसा, निज प्रतिनिधि। चिकसौरा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में सोमवार की रात युवक ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक रामजी प्रसाद यादव का 22 वर्षीय पुत्र श्रीकांत कुमार है। ग्रामीणों की माने तो युवक कुछ महीने से तनाव में चल रहा है। सोमवार की रात पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। हालांकि, परिजन अधिक जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं। इधर, गांव में युवक के प्रेम-प्रसंग की भी चर्चा चल रही है। ग्रामीणों की माने तो युवक शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। सोमवार की रात उसने घर में खाना खाया और खुद ही सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गयी। परिजनों ने देखा तो वह जमीन पर गिरा हुआ था। उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, उससे पहले ही उसकी मौत हो...