गुड़गांव, जुलाई 11 -- रेवाड़ी,संवाददाता। बावल के गांव खेड़ा मुरार में एक युवक ने पिस्तौल से सिर में गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे आत्महत्या के लिए दो महिलाओं सहित चार लोगों ने विवश किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव खेड़ा मुरार में आबादी से कुछ दूर नहर के पास गुरुवार की देर रात को गोली चलाने की आवाज सुनाई देने पर गांव में हडक़ंप मच गया। लोग मौके पर पहुंचे तो वहां गांव के 23 वर्षीय युवक राजेन्द्र का शव खून से लथपथ पड़ा था। सिर में गोली लगी देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। मौके पर उसके हाथ में पिस्तौल मिली है। सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेन्द्र श्यारोण व बावल थाना प्रभारी संजय कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...