मोतिहारी, अगस्त 18 -- हरसिद्धि,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भादा पंचायत के वार्ड नंबर 1 पैठान पट्टी गांव में रविवार की सुबह ससुराल आए एक युवक ने अपनी सास, साली व पत्नी को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इन तीनों घायलों का इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय सरपंच तेज़ामुल खान ने बताया कि उक्त युवक भोपतपुर थाना क्षेत्र के बंझिया गांव के कृपाल साह का पुत्र है । रविवार की सुबह वह अपने ससुराल पैठान पट्टी आया। वहां खड़े कुछ लोगों को उसने कहा कि आप लोग अपने घर जाएं। सभी लोग जब चले गए तो घर में रह रही सास रमनी देवी(50) ,साली अंजली कुमारी(18) व अपनी पत्नी कविता देवी उर्फ कबूतर देवी(30) को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वह चाकू भांजते हुए कहने लगा कि कोई भी हमारे पास आएगा उसको भी हम चाकू मार देंगे। किसी तर...