कौशाम्बी, अक्टूबर 7 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव की रानी देवी ने बताया कि संपत्ति के विवाद को लेकर 25 सितम्बर को छोटा बेटा विकास दुबे गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर उसने अपने साले बब्बू व सुनील के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़िता के पति शारदा प्रसाद दुबे को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों और परिजनों ने किसी तरह दंपती की जान बचाई। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के खेत में खड़ी अरहर की फसल ट्रैक्टर से जोतवा दी। इलाज कराने के बाद सोमवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...