प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- रानीगंज। शेखूपुर गांव निवासी विजय उर्फ धनगु सरोज शनिवार शाम सुलतानपुर गांव से एक गाय खरीद कर ले आ रहा था। रिशालगढ़ पुल के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने हॉर्न बजाया तो गाय भड़क गई और युवक बाइक लेकर गिर पड़ा। नाराज युवक ने अपने साथियों को बुलाकर विजय को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नहर की पटरी से गुजर रही पीआरवी पुलिस को देखने के बाद हमलावर भाग निकले। पीड़ित ने घटना की तहरीर रविवार सुबह थाने में दी है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...