उरई, नवम्बर 4 -- एट। एट थाना क्षेत्र के ग्राम सतोह में सोमवार रात एक युवक ने गांव के ही मां सिंह वाहिनी मंदिर को निशाना बनाया। दो गेटों को खोलकर युवक मंदिर में पंहुचा और देवी प्रतिमा की दोनों आंखे धातु की समझ कर सांग से निकाल ली। इतना ही नहीं मंदिर का दान पात्र तोड़कर रुपये भी निकाल लिे और घन्टे भी उतारे पर मंगलवार सुबह उक्त युवक मंदिर परिसर में ही अचेत पड़ा मिला। जिसे गांव के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। ग्राम सतोह में मां सिंह वाहिनी देवी का मंदिर है। मंदिर में देवी प्रतिमा स्थापित है। प्रतिमा स्थापित करते समय ग्रामीणों ने मूर्ति की आंखे नगर के एक सुनार से बनवा कर लगवाई थीं दूर से देखने में लगता है कि आंखे किसी धातु की हैं। सोमवार रात नशे में एक युवक मंदिर पंहुचा जहां दो दरवाजों को खोलकर देवी प्रतिमा मूर्ति के सामने लगी सांग को उखा...