बिजनौर, दिसम्बर 14 -- मंडावली के ग्राम ओरंगपुर बसंता उर्फ़ काटपुर का एक व्यक्ति समझदारी दिखाते हुए साइबर ठगी का शिकार होने से बच गया। समय रहते पुलिस को सूचना भी दी। मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम ओरंगपुर बसंता उर्फ़ काटपुर निवासी बबलू पुत्र विजय उम्र लगभग 35 वर्ष को सुबह लगभग 11: 30 पर व्हाट्सएप कॉल आया और कॉल पर बात करने वाला व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए था कॉलर ने बबलू को गन्दी वीडियो के बारे मे बताते हुए डराया। कहा कि 10 हजार रूपए भेजो नहीं तो वीडियो वायरल कर दी जायेगी। कॉलर ने व्हाट्स डीपी पर पुलिस वर्दी पहने फोटो लगा रखी थी। उसने रुपये देने के बजाय समझदारी दिखाते हुए थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह को अवगत कराया। थाना प्रभारी ने कहा कि इस प्रकार से लोग साइबर ठगी करते हैं। उनके झांसे में न आये और इस सम्बन्ध में तुरंत पुलिस को सूचना दें। ...