लखनऊ, नवम्बर 11 -- पीजीआई गेट पर भीषण जाम के बीच एक युवक का बीच सड़क पर वाहन खड़ाकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से उलझने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक कार में मौजूद बच्चे का हवाला देकर यातायात कर्मियों को हद में रहने की हिदायत देता दिख रहा है। कहा जा रहा है कि कार से पहुंचे एक अन्य व्यक्ति ने खुद को अफसर बताकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को अर्दब में लेने की कोशिश कर रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन का चालान कर दिया है। वायरल वीडियो रायबरेली रोड स्थित पीजीआई गेट के पास का बताया जा रहा है। यहां सोमवार की शाम जाम की स्थित बनी थी। ट्रैफिक सिपाही मनोज कुमार उपाध्याय और उनके सहयोगी मोहित कुमार ड्यूटी के दौरान जाम हटाने में जुटे थे। तभी एक वैगनआर कार चालक बीच सड़क पर वाहन खड़ा क...