गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- हरपुर बुदहट हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चांदपार स्थित बूथ संख्या 234 पर बुधवार दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब मतदाता सूची में अपना नाम न मिलने पर एक युवक बीएलओ और ग्राम सचिव पर भड़क गया। गाली-गलौज करते हुए युवक ने मौके पर मौजूद बीएलओ पर लाठी तान दी और ईंट फेंककर मारने का प्रयास किया। आरोपी ने वोटर लिस्ट फाड़कर हंगामा भी मचाया। गांव वालों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। कटसहरा ग्राम पंचायत के सचिव अभय कुमार ने हरपुर बुदहट थाने में तहरीर देकर बताया कि बूथ पर एसआईआर का फॉर्म भरने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान चांदपार निवासी युवक विकास पुत्र धीरेंद्र अपने भाई के साथ वहां पहुंचा। उसने बीएलओ से सूची में नाम न होने को लेकर बहस शुरू कर दी। सचिव ने जब उसे शांत कराने और नियम समझाने की कोशिश की, तो युवक आगबबूला हो ...