कन्नौज, जून 7 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कासिमपुर में शुक्रवार की सुबह युवक ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महादेवी गंगा घाट पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव कासिमपुर निवासी 22 वर्षीय संजय पुत्र ऊदन ने शुक्रवार की सुबह कमरे में रखी सीढ़ी से फंदा डालकर फांसी लगा ली । इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता संजय की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने उसे नीचे उतारा और तत्काल जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...