बेगुसराय, जनवरी 8 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरहरिपुर गांव में बुधवार की शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान नरहरिपुर निवासी फूचो सिंह के 23 वर्षीय पुत्र सत्वेश कुमार के रूप में की गईं। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि गांव के गाछी में एक पेड़ पर गले में फंदा लगा युवक की लाश ग्रामीणों ने देखी। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पाकर एएसआई अभिषेक आनंद के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। घटना का कारण प्रथम दृष्टया पति-पत्नी का विवाद बताया जाता है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत क...