लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- शारदा बैराज से सोमवार की सुबह एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि वह पानी में डूबा नहीं और शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को बाहर निकलवाया। पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। शारदा नगर थाना क्षेत्र के गांव कोठिया में रहने वाला 18 वर्षीय आदित्य वर्मा सोमवार को शारदा बैराज पर पहुंचा। उसने बैराज के गेट के ऊपर से नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि वह डूबा नहीं और गेट के बैराज में ही फंस गया। उसे नदी में कूदते हुए कुछ लोगों ने देख लिया था। मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर शारदा नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से आदित्य को बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी उसके घर वालों को दी गई। सूचना पर वह भी मौके पर आ गए। पुलिस ने युवक को परिजन...