कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ सालों से दुराचार करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर वह परिजनों संग गाली गलौज कर युवती को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने मंगलवार को मामले की शिकायत एसपी से करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। एसपी ने इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस चौकी मूरतगंज इलाके के एक गांव की युवती ने बताया कि पांच साल पहले पड़ोस के एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि इसी बीच शादी का झांसा देकर वह उसके साथ दुराचार करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर वह काफी दिनों तक आनाकानी करता रहा। सोमवार को शादी करने की जिद करने पर उसने इंकार कर दिया। आरोप है कि उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मा...