उरई, जनवरी 9 -- उरई। मुस्लिम युवक ने शादी करने के बाद छोड़ा, अब दूसरी शादी कर रहा। यह बात शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित जनसुनवाई में महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल की मौजूदगी में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने कही। पीड़िता ने कहा कि युवक ने पहले उससे शादी की। उसे अपने साथ रखा अब वह दूसरी शादी कर रहा है। जिससे अब उसकी जिंदगी बर्बाद हो रही है। इसलिए मामले में उचित कार्रवाई की जाए। फिलहाल महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने एसपी को मामले की निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...