शाहजहांपुर, फरवरी 10 -- अल्हागंज, संवाददाता। अल्हागंज के गांव समापुर में घरेलू विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने गांव के पास स्थित अपने खेत के बाड़े में खड़े पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बादमृतक की पत्नी ने ससुराल पक्ष के लोगो पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। अल्हागंज के बेलाखेड़ा ग्राम सभा के गांव समापुर निवासी अमन ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। रविवार को अभय के परिजन खेत स्थित मवेशियों के बाड़े में पहुंचे तो अभय का शव पेड़ से लटका देख बिलख पड़े। जानकारी के अनुसार मृतक अमन का दूसरी महिला के साथ शादी संबंधों को लेकर अनबन चल रही थी। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि युवक के आत्महत्या की सूचना पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पत्नी ने पोस्ट...