हापुड़, जून 18 -- कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास चाय पीने गए युवक को शराब पीने का विरोध करना महंगा पड़ गया। दबंगों ने युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला मंडी निवासी बिशन तोमर ने बताया कि उसका पुत्र शिवम तोमर बीते 14 जून को रेलवे स्टेशन पर चाय पीने गया था। वहीं मोहल्ला अशोक नगर निवासी ईशु व दो अन्य शराब पी रहे थे। पुत्र ने शराब पीने का विरोध किया तो ईशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौच करना शुरू कर दिया। वहीं दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि ईशू ने पुत्र पर भारी वस्तु से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लोगों को आता देख कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए...