संभल, जनवरी 10 -- कोतवाली के एक मोहल्ले में 19 दिसंबर की रात एक युवक शराब पीकर पड़ोस के घर में घुस गया। युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड की। युवती की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला के अनुसार 19 दिसंबर की रात 9 बजे घर के सामने रहने वाला वन्टू उर्फ टूइया दारू पीकर घर में घुस आया और उसकी नावालिग पुत्री के साथ गन्दी गन्दी हरकतें करने लगा, जब पुत्री ने शोर मचाया तो महिला रसोई से निकल कर आयी और शोर मचाया। शोर होने पर पडोसी घर पर आ गए । जिन्होंने पुत्री को किसी तरह बचाया और आरोपी को वहां से भगाया। घटना के समय महिला के पति और दोनों बेटे घर पर नहीं थे। महिला का आरोप है कि आरोपी आये दिन ऐसी ही हरकतें करता रहता है। जिसकी शिकायत भी पूर्व में थाने में की गयी थी । महिला ने आरोपी के ख...