बदायूं, अक्टूबर 27 -- साइको युवक ने एक व्यापारी की दुकान में आग लगाने का प्रयास किया। व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्रवाई की गईं है। गांव अल्लैहपुर निवासी हर्षित गुप्ता की कस्बे में जनरल स्टोर की दुकान है। वह छोटे दुकानदारों को थोक के भाव में सामान भी देते हैं। सामान पर कुछ इनाम भी कंपनी की ओर से दिया जाता है। कस्बे के ही रहने वाले राजेंद्र पाल ने हर्षित के यहां से कुछ सामान लिया था। जिसके रुपये भी उसने उधार कर दिए थे। राजेंद्र द्वारा हर्षित से इनाम मांगा गया। दुकानदार हर्षित ने पहले उधार के रुपये मांगे, लेकिन राजेंद्र उधार के रुपये देने को राजी नहीं हुआ। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर मौके से भाग गया। राजेंद्र ...