बुलंदशहर, फरवरी 7 -- नरसेना थाना क्षेत्र के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की चेतवानी दी है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसको तलाश कर रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। युवक क्षेत्र के गांव मवई का निवासी बताया गया है। वीडियो में युवक का कहना है कि दंबगों ने 15 वर्ष से उसकी जमीन पर अवैध कर रखा है। लगातार शिकायतों के बावजूद किसी अधिकारी ने समस्या का समाधान नही किया। इस संबंध में स्याना एसडीएम गजेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित युवक से वार्ता हो गई है जिसे समझाया गया है। टीम गठित कर जमीन की जांच का आश्वासन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...