बागपत, जनवरी 20 -- बागपत। शहर के पुराना कस्बा निवासी युवक ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं, पुलिस आरोपों को निराधार बता रही है। वीडियो में एसएसपी को संबोधित करते हुए युवक फिरोज ने आरोप लगाया कि उसे मारपीट के मामले में पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। थाने में एक दरोगा, एक महिला दरोगा और दो अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। उसे हवालात में भी डाल दिया, जिससे उसकी छवि धूमिल हुई है। युवक ने वीडियो बनाते हुए कहा कि वह पुलिस के लगातार उत्पीड़न और पैसों की मांग से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। उसने बताया कि उस पर मुकदमे में कार्रवाई का डर दिखाकर पैसों का दबाव बनाया जा रहा था, जबकि उसके पास इतने पैसे...