चंदौली, अक्टूबर 18 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार की रात को चाकूबाजी का मामला प्रकाश में आया है। एक मनबढ़ युवक ने विवाहिता और उसके पति के चाकू से वार कर घायल कर दिया। दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती से प्रेम करता था और उसी से उसकी शादी तय थी लेकिन युवती अपने पूर्व प्रेमी से शादी कर ली। इसी बात को लेकर युवक नाराज था और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित पक्ष के परिजनों ने जलीलपुर चौकी पर जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर जलीलपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत एक गांव में युवक और युवती में प्रेम संबंध चल रहा था। इसी बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी दूसरे युवक से तय कर ...