पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि एवं उनके अंगरक्षक पर मारपीट करने के लग रहे आरोप में नया मोड़ आ गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही थी कि कथित तौर पर पीड़ित युवक ने बनमनखी थाना में दिया गया अपना आवेदन वापस ले लिया है। बनमनखी थानाध्यक्ष को दिए गए दूसरे आवेदन में रामनगर फरसाही गांव के युवक संजीव कुमार ने लिखा है कि उसने आवेश में आकर विधायक एवं उनके अंगरक्षकों के विरूद्ध थाना आकर आवेदन दे दिया था। युवक के आवेदन वापस लिए जाने की पुष्टि बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने किया है। उन्होंने बताया है कि युवक ने लिखित रूप से मामले में केस नहीं करने की इच्छा जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...