लखीमपुरखीरी, जुलाई 29 -- खीरी के नीमगांव थाने के अछनिया गांव निवासी एक युवक ने फेसबुक पर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट डाली। पोस्ट पर उसने पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी लिखी। पोस्ट वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और उसे दबोच लिया। इसके बाद युवक ने खुद को अनपढ़ बताते हुए अपने साथी पर ही फंसाने के लिए फोन छीनकर पोस्ट करने की बात कही है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। नीमगांव थाना क्षेत्र के अछनिया गांव निवासी तैयब खान की अपनी फेसबुक पोस्ट पर पोस्ट लिखा गया-पाकिस्तान जिंदाबाद, मोदी मुर्दाबाद। यही नहीं उसने मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की बात भी लिखी। सोमवार को यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मामला संज्ञान में आया तो पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर में पुलिस ने अछनिया गां...