बाराबंकी, नवम्बर 22 -- हैदरगढ़। थाना क्षेत्र के बिबियापुर मजरे भेतमुआ गांव में शुक्रवार की रात विवाद में युवक ने अपने बड़े भाई की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के पैर को कपड़े से बांध कर कमरे में तख्त के नीचे छिपा दिया। दोपहर में मृतक की मां दामाद के साथ थाने पहुंची और घर में बेटे का शव पड़ा होने की सूचना दी। जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। एसपी व एएसपी दक्षिणी भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस मृतक के भाई से पूछताछ कर रही है। रात में भाईयों के बीच हुआ था झगड़ा: बिबियापुर मजरे भेतमुआ गांव निवासी वृद्ध राम बिलास त्रिवेदी के चार बेटे व बेटी हैं। दो बेटे हेमंत व अखिलेश सूरत में रह कर नौकरी करते हैं। घर पर रह रहे बेटे रज्जन त्रिवेदी (55) ...