शामली, नवम्बर 15 -- कांधला। रिक्शा में बैठने को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद ने उस समय विकराल रूप धारण कर लिया, जब गांव के एक युवक ने लाठी-डंडों से दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता मां ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव भारसी निवासी विवाहित महिला राजेश पत्नी सत्यभान ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनका बड़ा बेटा विनीत पास के जमालपुर गांव में एक कोल्हू पर मजदूरी करता है। काम खत्म करने के बाद वह भारसी स्टैंड से ई-रिक्शा में गांव लौटने के लिए बैठा। इसी दौरान गांव का ही एक युवक ने उसे गाली-गलौज करते हुए रिक्शा में बैठने ...