मैनपुरी, नवम्बर 8 -- अपने बच्चों से मारपीट के बाद युवक ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परजनों के हवाले किया गया है। घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अंती निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रोहन का विवाद शुक्रवार की शाम परिजनों से हो गया। शुक्रवार की रात वह नशे में घर आया और बच्चों के साथ मारपीट करने लगा। डर के चलते उसके बच्चे घर के अंदर जाकर छुप गए इसके बाद वह लाइसेंसी राइफल लेकर आया और उसने खुद को गोली मार ली। गोली सिर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, हालांकि परिजन अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते से ही वापस लौट आए। जानकारी मिलते ही पूरे गांव क...