शामली, सितम्बर 7 -- मोहल्ला मिर्दगान निवासी युवक दानिश ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दानिश का कहना है कि उसका निकाह नई बस्ती निवासी महिला गजाला के साथ हुआ था, लेकिन विवाह के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी के मायके वाले उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। दानिश ने कहा कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है और उसे न्याय की आवश्यकता है। पीड़ित ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...