रायबरेली, सितम्बर 17 -- ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के गोकना गांव निवासी गोविंद मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर चार युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि मंगलवार शाम वह जुगराजपुर स्थित दूध डेयरी पर दूध देकर घर वापस लौट रहा था। तभी गांव के पास चार बाइकों पर सवार लोगों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि हवाई फायरिंग भी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...