अयोध्या, दिसम्बर 4 -- अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र के ताराजीपुरम में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सागर पुत्र हरिमोहन निवासी साहबगंज बालदा थाना कोतवाली नगर ने ताराजी पुरम कैंट स्थित अपने प्लाट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मानसिक अवसाद में था। मौके पर मिले सुसाइड नोट में उसने बीमारी का जिक्र किया है। मृतक नगर आयुक्त के स्कार्ट का वाहन चलता था। नगर कोतवाली अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि मेमो मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...