हमीरपुर, मई 3 -- मौदहा, संवाददाता। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया तो दो महिलाओ ने हेयर डाई पी ली। तीनों के परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहिया निवासी 27 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र बाबू ने गुरुवार की रात अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगा ली। इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने उसे आनन-फानन फांसी के फंदे से उतार कर गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल मौदहा में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर ग्राम लेवा की 35वर्षीय सुमन पत्नी शिवबरन व नगर की 18 वर्षीय तस्कीम बानो पत्नी शमीम खान ने अज्ञात कारणों शुक्रवार की सुबह अपने घर में डाई पी ली। जिस पर उनकी हालत बिगड़ने देख ...