अमरोहा, नवम्बर 18 -- युवक ने यूपी 112 पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। परिवार वाले थाने जा रहे थे कि रास्ते में युवक कालेज के पास पड़ा मिला। सोमवार को परिजनों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। उसके पैर व कमर में चोट है। हालांकि तहरीर अभीपुलिस को नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी जोगिंद्र सिंह रविवार रात अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज कर रहा था। आरोप है कि उसकी चाची ने यूपी 112 को फोन कर वहां बुला लिया। पुलिस जोगिंद्र को अपने साथ ले गई। आरोप है कि जोगिंद्र सिंह की यूपी 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पिटाई की व थाने ले जाने के बहाने घर से ले गए। इसके बाद उसे डिग्री कालेज के पास फेंककर चले गए। बाद में जोगिंद्र की पत्नी व अन्य परिजन थाने पहुंचे व जोगिंद्र की बावत जानकारी की। थाने मे...