रुद्रपुर, मार्च 6 -- किच्छा, संवाददाता। अपनी दुकान बंद कर शाम को घर जा रही युवती को एक युवक ने अंधेरे में पकड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले में युवती की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बुधवार को पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपनी चाय की दुकान चलाती है। 4 फरवरी शाम 9:30 बजे जब वह दुकान बंद कर अपने घर जा रही थी। तभी रास्ते में संजू हलदार नाम का युवक खड़ा था। उसने अंधेरे में हाथ पकड़ कर उसे कोने में खींच लिया। और उसके साथ अश्लील हरकतें की। उसके चीखने चिल्लाने पर आरोपी ने उसकी बात नहीं मानने पर मुंह पर तेजाब फेंक कर जान से मारने की धमकी दी। युवती किसी तरह आरोपी के चुंगल से निकल कर अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना बताई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज...