हापुड़, सितम्बर 24 -- नगर के एक मोहल्ला में रहने वाली विधवा महिला ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि बदायूं निवासी एक युवक ने उसकी 19 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है। पीडि़ता ने युवक के परिजनों पर भी सहयोग का आरोप लगाया है। पीडि़ता बताया कि उसकी बेटी करीब पांच माह पूर्व अपने ननिहाल जिला बदायूं में रह रही थी। इसी दौरान वहां का निवासी एक युवक के पीछा करने लगा। महिला का कहना है कि रास्ते में पीछा करता, जबरन हाथ पकडकऱ छेड़छाड़ करता और मीठी-मीठी बातें कर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि 6 सितंबर की सुबह आरोपी युवक गढ़ आया और युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। सीओ स्तुति सिंह ने कोतवाली पुलिस को मामले के जांच के आदेश दिए हैं। --

हिंद...