अंबेडकर नगर, जुलाई 11 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बकरी चरा रही युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर मनबढ़ युवक ने उसकी पिटाई भी कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एक युवती ने दिए तहरीर में कहा है कि वह सोमवार की शाम अपनी चाची के साथ खेत में बकरी चरा रही थी। इसी बीच सच्चु पुत्र बसाऊ निवासी पंथीपुर जलालपुर पहुंचा और उसे मोबाइल देने लगा और कहा इससे बात करना। पीड़िता ने बताया कि मोबाइल लेने से इंकार करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की। उसने बताया कि उसकी शादी भी तय हो चुकी है, बावजूद इसके युवक उसे परेशान करता है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...