संभल, जुलाई 16 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली में मंगलवार सुबह यात्री शेड में एक युवक का शव लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह गांव निवासी 40 वर्षीय अतर सिंह का शव यात्री शेड में लटका हुआ देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने बताया कि अतर सिंह को लंबे समय से शराब की लत थी। उसने अपनी जमीन तक बेच दी थी और अकेले रहकर जीवन यापन कर रहा था। कभी-कभी मजदूरी या ड्राइवरी कर गुजारा करता था। चाचा राम रतन सिंह ने बताया कि अतर सिंह ने शराब की लत के चलते अपना सब कुछ खो दिया था और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आ...