महाराजगंज, दिसम्बर 6 -- चौक बाजार, हिंदुस्तान संवाद। चौक क्षेत्र के ग्राम खोस्टा में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने बीच सड़क पर मेडिकल स्टोर संचालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मेडिकल संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले जिला अस्पताल और फिर हालत गंभीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अपनी पल्सर बाइक बनवाने आया था। इसी दौरान बीच सड़क पर टहल रहे मुनीर निवासी ग्राम परसौनी से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख फार्मेसी की दुकान चलाने वाले राजकुमार प्रजापति निवासी ग्राम सुकठिया थाना कोतवाली बीच-बचाव करने लगे। इसी दौरान युवक ने पास ही में रखा मुर्गा काटने वाला धारदार हथियार उठाकर राजकुमार पर हमला कर दिया। वार उनके चेहरे और कान पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से ...