कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-दो पर शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे एक लगभग 35 वर्षीय युवक बैठा था। प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी का हॉर्न सुनते ही वह अचानक उठकर ट्रैक के करीब पहुंचा और ट्रेन के सामने कूद गया जिससे उसके चीथड़े उड़ गए। दुर्घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी व आरपीएफ ने जांच की। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक डीएन यादव ने बताया कि घटना के बाद मालगाड़ी आगे चलकर मेन लाइन में तकरीबन सात मिनट तक रुकी रही। लोको पायलट व गार्ड इंजन का निरीक्षण कर गंतव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान कोई दूसरी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान...