कानपुर, नवम्बर 8 -- सरसौल। महाराजपुर में एक युवक ने आरोप लगाया है कि अरोपितों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया। साथ ही उनके पास से पचास हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने महाराजपुर थाने में शिकायत की है। सरसौल निवासी लगभग 25 वर्षीय संजय का आरोप है कि शुक्रवार रात वह रामनगर कुछ सामान लेने गया था। इसी दौरान वहीं के कुछ लोग आए और मारपीट करने लगे। आरोप है कि चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और जेब में रखे 50 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित ने सरसौल चौकी में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी महाराजपुर संजय पांडेय ने बताया प्राथमिक जांच में झगड़े व मारपीट की बात सामने आई है। रुपये छीनने के आरोप की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...