आगरा, सितम्बर 28 -- लोहामंडी थाना क्षेत्र की महिला ने पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़, मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित करन जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया आरोपित कई दिनों से उसे परेशान कर रहा है। गालियां देता है, गलत तरीके से छूता है और अभद्र व्यवहार करता है। शनिवार को करन ने महिला के साथ छेड़छाड़ की तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपित भड़क गया। शोर सुनकर महिला का बेटा बाहर आया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। धमकी दी कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...