बरेली, अक्टूबर 17 -- आत्महत्या की धमकी देकर युवक ने सहकर्मी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती के अश्लील फोटो खींच लिए। विरोध करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। रिश्ता तय होने के बाद होने वाले पति को मैसेज करके रिश्ता तुड़वा दिया। युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती बरेली के इंस्टिट्यूट में एमबीए की छात्रा थी। पढ़ाई के दौरान साथ पढ़ रहे रोहित नाम के युवक से छात्रा जान पहचान हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों ने फरीदपुर के एक कंपनी में काम कर लिया। कंपनी की ओर से फरीदपुर की नहर कोठी पर दोनों को अलग-अलग कमरों में रखा गया। युवती दूसरी मंजिल के कमरे में रह रही थी। युवक नीचे रह रहा था। इस दौरान युवक ने आत्महत्या की धमकी देकर युवती से कई बार संबंध बनाए। उसके बाद उसने आर्...