कौशाम्बी, दिसम्बर 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को मनु स्मृति जलाए जाने का एक वीडियो प्रसारित हुआ। इसे लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। एक्स पर शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। वायरल हुए वीडियो पर नजर पड़ते ही गुरुवार को लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि युवक मनु स्मृति जलाते हुए रील बना रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बहरहाल, इस हरकत से नाराज लोगों ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर विरोध जताना शुरू कर दिया। इस पर एसपी राजेश कुमार ने कार्रवाई का आदेश जारी किया। इसके बाद कड़ा धाम पुलिस ने आरोपी आलोक सोनकर पुत्र रमेश सोनकर, निवासी दारानगर को ढूढ़कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने...