लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, संवाददाता। दुबग्गा की एक युवती ने अपने पति पर कई सनसनीखेज आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने शादी से पूर्व संबंधों की वीडियो वायरल करने में दर्ज मुकदमे का बदला लेने के लिए मंदिर में शादी रचा ली, लेकिन अब उसने युवती का साथ छोड़ दिया। पीड़िता ने जेवर, नकदी चोरी करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने एफआईआर में कहा कि आशू रावत के साथ वह कई साल रिलेशनशिप में रही, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो आशू ने सोशल मीडिया पर युवती की वीडियो वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने पर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया। इससे परेशान आरोपी ने बदला लेने की ठानी और पीड़िता को झांसे में लेकर मंदिर में शादी रचा ली। कुछ दिन वह ठीक रहा, लेकिन उसके बाद काम धाम बंद कर घर बैठ गया। आरोप है कि उसने किसी अन्य महिला से...