आजमगढ़, फरवरी 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह लुधियाना से आए युवक ने मंगेतर और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। तीनों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता लुधियाना में रहते हैं। परिवार के साथ युवती भी वहीं रहकर पढ़ाई करती है। वह बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। दो साल पूर्व वह राजस्थान के श्रीगंगानगर जनपद के हिंदमाला कोट थाना क्षेत्र के खाका गांव निवासी 22 वर्षीय राबिन सिंह के संपर्क में आई थी। राबिन भी लुधियाना में रहकर काम करने के साथ पढ़ाई करता था। दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे। मामले की जानकारी होने के बाद दोनों के परिवार के लोग उनकी शाद...