शाहजहांपुर, अक्टूबर 7 -- तिलहर,संवाददाता। घरेलू विवाद में युवक ने ब्लेड से अपने ऊपर कई बार कर लिए जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बहादुरगंज मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय राजा सिंह का मंगलवार की दोपहर अपने घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद राजा ने अपने शरीर पर ब्लेड से कई बार कर लिए जिससे वह लहूलुहान हो गया। राजा की पत्नी कविता ने बताया कि राजा मानसिक रूप से परेशान है और वह आए दिन घर पर मारपीट तथा झगड़ा करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...