शाहजहांपुर, मार्च 7 -- मामूली बात को लेकर युवक ने बच्चे को इस कदर पीटा कि हाथ की हड्डी टूट गई। पीड़ित के पिता ने तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। परौर थाना क्षेत्र के अजीत नगला गांव निवासी अमित कुमार का बेटा सुदेश गुरुवार शाम गांव खेत पर गया था। खेत से सुदेश को स्कूल के पास गांव के युवक ने जाति सूचक गालियां दी। विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए खड़ंजे पर पटक दिया, जिससे लड़के का हाथ टूट गया। शोर शराबा होने पर गांव के लोग आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...