अल्मोड़ा, अगस्त 29 -- सोमेश्वर। थाना क्षेत्र में एक आठ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमे की कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मामला कुछ दिन पुराना है। परिजनों ने अपनी आठ साल की बच्ची को सामान लेने के लिए एक दुकान में भेजा था। इस दौरान बच्ची के पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी युवक उसे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी है कि युवक बच्ची को अपने घर ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की। इससे बच्ची सदमे में आ गई और गुमशुम रहने लगी। 24 अगस्त को परिजनों के पूछने बच्ची ने पूरी बात बताई। इस पर परिजन सोमश्वर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद बच्ची के बयान लिए गए। बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। कोतवाल मदन ...