नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में बुधवार को एक पैदल जा रहे युवक से मोबाइल फोन झपटने आए बदमाशों को युवक ने कॉलर से खींचकर गिरा दिया। स्कूटी समेत गिरे बदमाशों में से एक को पीड़ित ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दूसरा आरोपी स्कूटी समेत मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कस्तूरबा नगर निवासी 22 वर्षीय बादल के रूप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूपी के लोनी निवासी 24 वर्षीय जितेन्द्र ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5:15 बजे वह शाहदरा फ्लाईओवर से होकर पैदल घर लौट रहा था। तभी दो युवकों ने स्कूटी पर आकर उसका मोबाइल फोन झपटने की कोशिश की। जितेन्द्र ने फोन झपटने वाले लड़के की कॉलर से पकड़कर खींचा और आरोपी स्कूटी स...